बहरागोड़ा। बहरागोड़ा थाना परिसर में गुरूवार को इंस्पेक्टर तरूण कुमार और थाना प्रभारी संतन तिवारी ने थाना क्षेत्र के सभी पंप संचालक और ज्वेलरी शॉप के मालिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारी दी। प्रशासनिक पदाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पंप संचालक और ज्वेलरी शॉप के मालिक अपने अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के मद्देनजर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगवाएं।
कहा की पंप और ज्वेलरी शॉप पर थाना और फायर ब्रिगेड के संपर्क नंबर लिखवाएं ताकी जरूरत पड़ने पर आम लोग भी सहज रूप से किसी भी प्रकार की सूचना समय रहते थाना को दे सके। अधिकारियों ने कहा की अगर कोई भी व्यक्ति मोटी रकम लेन देन करें तो इसकी सूचना पुलिस को दे ताकी जरूरत पड़ने पर उक्त व्यक्ति को प्रशासन द्वारा सुरक्षा दी जा सके।
पदाधिकारियों ने सभी से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सभी प्रशासन का सहयोग करें और किसी को भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो इसकी सूचना प्रशासन को दें।
No comments:
Post a Comment