Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

कराइकेला नायक बीच टोला में शौचालय, पेयजल एवं बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक , Meeting of villagers regarding toilet, drinking water and electricity problems in Karaikela Nayak Beach Tola.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूमि जिले के बंदगांव प्रखंड के कराइकेला पंचायत अंतर्गत नायक बीच टोला में सोलर आधारित जल मीनार, पेयजल,शौचालय एवं बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक नायक समाज के वरिष्ठ  मिथिलेश नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद साहू, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सोहन साहू उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि कराईकेला नायक नीचे टोला में 100 घर से भी अधिक है। मगर यहां का नलकूप कई महीनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण लोगों को दूर-दूर से पेयजल के लिए पानी लाना पड़ता है।

उन्होंने कहा जल्द से जल्द नलकूप मरम्मत किया जाए एवं सोलर आधारित नल जल योजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का तार काफी नीचे आ गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती है। जल्द से जल्द यहां 7 बिजली पोल लगाकर बिजली समस्या दूर किया जाए। ग्रामीणों ने कहा वर्षा के समय में घर-घर में शौचालय नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही है। सरकार हम सभी के घरों में शौचालय का निर्माण करें। जिससे उन्हें शोच के लिए बाहर जाना नहीं पड़े। बैठक में कई ग्रामीणों ने आधार कार्ड में गलत उम्र होने के कारण पेंशन नहीं मिलने की बात कही।

सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने बैठक से ही पीएचडी विभाग से कहा कि दो दिन के अंदर नलकूप की मरम्मत कराया जाए। जिससे लोगों को पेयजल मिल सके। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से मांग किया कि यहां जितने भी खराब पोल है सभी को बदलकर नया पोल लगाया जाए। जिससे लोगों को बिजली में दिक्कत ना हो। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि पेंशन समेत और अन्य समस्या एवं जल मीनार के लिए ग्राम सभा की बैठक में समस्या को दर्ज कराया। उन सभी समस्या का समाधान संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मिलकर दूर किया जाएगा।

बैठक में कांग्रेस जिला कार्यकारणी सदस्य महेश प्रसाद साहू ने कहा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। लोग जागरुक होकर ग्राम सभा की बैठक में समस्या को जरुर चढ़ाएं, ताकि चरणबद्ध तरीके से समस्या दूर किया जा सके। इस मौके पर भीमसेन नायक, जयराम नायक, दिनेश नायक, महेन्द्र नायक, हरेराम नायक, सचिन नायक, पूनम देवी, सुमित्रा नायक, पूर्णिमा नायक, सुनीता नायक, सुशीला नायक, गुड्डी नायक, हीरा नायक, रीतिका नायक, ममता नायक, दीपिका कुमारी नायक, संजना नायक, सुवन्ति देवी समेत काफी संख्या में नायक समाज के लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template