चक्रधरपुर। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा 2023 के निमित्त सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु जिला जनसंपर्क कार्यालय अंतर्गत मीडिया सेल का गठन किया गया है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी/ अफवाह या गलत खबर पोस्ट प्रसारित करने वाले व्यक्ति विशेष या ग्रुप के एडमिन पर अविलंब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मीडिया सेल में प्रतिनियुक्ति सहायक/कर्मी की सूची और संपर्क सूत्र:- सचिन कुमार- 6299653937, अभिषेक कुशवाहा- 7209259890, पवन कुमार तांती- 7870425462।
आम जनमानस से भी अपील किया जाता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अभद्र टिप्पणी/अफवाह या गलत खबर/पोस्ट प्रसारित करने वाले व्यक्ति विशेष या ग्रुप की सूचना सोशल मीडिया अनुश्रवण टीम को दिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment