पोटका। रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में आज महालया के अवसर पर " आराधना " सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही महाविद्यालय में चल रहे दीवार सज्जा प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया। इसके जज की भूमिका में थी फ्लेमिन आर्ट की विशेषज्ञ सुमन प्रसाद। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का आरंभ मां दुर्गा के श्लोक मंत्र से किया और साथ ही सरस्वती वंदना का गायन भी किया।
बी एड की छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा की टीम ने महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा को दिखाते हुए जीवंत नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने मां दुर्गा की महिमा गाते हुए गीत संगीत प्रस्तुत किया। कलाकार सुमन प्रसाद के द्वारा दीवार सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम स्थान श्रीनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने जीता। द्वितीय स्थान पर रहे रंभा कॉलेज आफ एजुकेशन के विद्यार्थी और तृतीय स्थान प्राप्त किया डीबीएमएस के विद्यार्थियों ने।
सचिव गौरव बचन के द्वारा विजेता कॉलेज के लिए प्रतीक चिन्ह और विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जज सुमन प्रसाद ने कहा कि हमें अपने सपनों का पीछा करना चाहिए जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। कार्यक्रम को सचिव गौरव बचन और प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र विकास भकत और छात्रा कंचन बिरूआ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दीपिका पारिया ने किया। कार्यक्रम में सभी सम्मानित व्याख्यातागण भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment