गुवा। एकता दिवस पर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, पुलिस बल के जवान एवं आईआरबी के जवानों ने मंगलवार को गुवा थाना परिसर में एकता दिवस पर शपथ ग्रहण किया। इस दौरान एकता दिवस कार्यक्रम को लेकर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने पुलिस कर्मियों को संबोधित कर कहा कि यह एकता दिवस एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्र नायक भारत रत्नसरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर पूरे देश में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात नडियाद में हुआ था। उन्होंने एकता से देश को जोड़ने का काम किया। कोई भी कार्य बिना एकता से नहीं किया जा सकता है। आज हम लोग प्रण: ले की हम एकता बनाकर रहे। इस दौरान मौके पर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई धनंजय कुमार सिंह, सुरक्षा बल के जवान तथा आईआरबी के जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment