रांची। बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा, होटवार, रांची में पूर्व से निर्मित मुलाकाती कक्ष का झारखण्ड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, राही द्वारा जीर्णोद्वार कार्य सम्पन्न होने के पश्चात 27 अक्तूबर के पूर्वाह्न में काराधीक्षक हामिद अख्तर, कारापाल मो. नसीम एवं कारा कर्मियों की उपस्थिति में मुलाकाती कक्ष का उद्घाटन किया गया।
इसके उपरान्त उक्त मुलाकाती कक्ष में बंदियों से बातचीत करने की सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी। उक्त मुलाकाती कक्ष की खिड़की में पूर्व से लगी जाली को हटा कर वर्तमान में टफन ग्लास लगाया गया है, जिससे अब मुलाकातियों द्वारा कोई भी प्रतिबंधित सामग्री बंदियों को नहीं दी जा सकेगी।
खिड़कियों में टफन ग्लास लग जाने से कारा में संसीमित बंदी अपने परिजनों को देख कर बातचीत कर सकेंगे। बंदियों एवं मुलाकातियों को स्पष्ट रूप से बातचीत करने हेतु मुलाकाती खिड़की की दोनों तरफ टेलीफोन सेट के माध्यम से बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

No comments:
Post a Comment