चक्रधरपुर। हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के बिश्रा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन ठहराव को लेकर रेल चक्का जाम 9 घंटे बाद समाप्त हो गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों के आश्वासन के बाद यह रेल चक्का का जाम समाप्त हुआ है। इसके बाद हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यातायात बहाल हो गया। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पहले कई यात्री ट्रेन का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना काल के बाद पहले की तरह यात्री ट्रेन के ठहराव नहीं होने से लोग काफी नाराज थे।
ट्रेनों का ठहराव बिश्रा रेलवे स्टेशन पर हों इसे लेकर बार बार रेलवे अधिकारियों को पत्राचार कर इस और ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन बार-बार रेलवे द्वारा आश्वासन मिलने के बाद भी जब ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ तो सोमवार को बिश्रा पब्लिक एक्शन कमेटी के बैनर तले लोगों ने 7.45 बजे बिश्रा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया।
जिससे हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। बाद में रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया, लेकिन मालवाहक ट्रेन नहीं चलने के कारण रेलवे का करोड़ों रुपया का नुकसान उठाना पड़ा है। बाद में चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों का लंबी चली वार्ता के बाद तत्काल तीन ट्रेनों का ठहराव बिश्रा रेलवे स्टेशन पर रुकने का आश्वासन मिलने के बाद रेल चक्का जाम को समाप्त कर दिया गया। इसके बाद हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यात्रा पूरी तरह बहाल हो गया।
लिखित आश्वासन देने के बाद ट्रेन चक्का जाम हुआ समाप्त : रेल चक्का जाम कर रहे हैं आंदोलनकारियों के मांग पर एसीएम बिनित कुमार घटनास्थल पर जल्द ही बिश्रा रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव का लिखित आश्वासन दिया। जिसमें टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस और एक पूजा स्पेशल ट्रेन शामिल है। बिसरा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही इन तीन ट्रेनों के ठहराव शुरू होने का आश्वासन मिला। इसके बाद रेल चक्का जाम समाप्त हो गया।


No comments:
Post a Comment