Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सहकार भारती का सांगठनिक गोष्ठी आयोजित , Organizational seminar of Sahakar Bharti organized


चक्रधरपुर। शहर के  वन विश्रामागार परिसर में सोमवार को सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र पाठक की अध्यक्षता में सांगठनिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड,सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, प्रदेश महामंत्री धनंजय सिंह, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रीता सामाड मुख्य रूप आदि उपस्थित थे। गोष्ठी में सहकार और सहकारिता क्यों, सदस्यता अभियान चलाने, संगठन का विस्तार करने, संगठन को मजबूती एवं जागरूकता करने, लैंपस व पैक्स किया है आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया।


इस मोके पर  राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा लैंपस की संरचना कर हर पंचायत में एक लैंपस हो और सारे परिवार इस संरचना से जुड़कर अपना आर्थिक सुधार कर स्वालंबी बने इसका कल्पना के साथ सहकार भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सुझाव सह प्रस्ताव रखने पर सहकारिता मंत्रालय का अलग से गठन करते हुए भारत सरकार के सहकारिता मंत्री के रूप में गृह मंत्री अमित शाह को देश का प्रथम सहकारिता मंत्री बनाते हुए सहकार की संरचना से विकसित राष्ट्रीय के निर्माण में हर गांव, शहर, नगर को जोड़ते हुए एक-एक परिवार को स्वावलंबी बनाने की लक्ष्य है।

वहीं प्रदेश महामंत्री धनंजय सिंह ने कहा कि आज कई लोग लैंप्स के बारे में नहीं जानते हैं। जिससे लाभ नहीं उठा पाते हैं। लाखों लाख रुपया लैंपस को सरकार द्वारा देने पर भी कोई कार्य नहीं दिख रहा है। लैंपस भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित होने वाले संस्थान है। इसकी सदस्यता से हम आगे बढ़ सकते हैं। महिला समूह को भी एक मार्गदर्शक के साथ-साथ स्वालंबन पर खड़ा होने का आश्रय एकमात्र ओलंपस है।

पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड ने कहा कि लैंपस से जुड़कर लोग अपने आप को स्वावलंबी बन सकते हैं। लोगों के लिए लैंपस एक बेहतर विकल्प माना जाता है। महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रीता सामाड ने कहा कि महिला समूह लैंपस से जुड़कर बेहतर कार्य करते हुए अपने पैरों में खड़े हो सकते हैं।

मौके पर दशरथ प्रधान, दशरथ महतो, शशि भूषण महतो, नरेश महतो, श्रीबंत षांडगी, कामाख्या प्रसाद साहू, विमल शंकर महतो, नरसिंह प्रधान, रीना प्रधान, शांति देवी, मनोज महतो, सविता कुमारी, सुष्मिता होनहागा, कमल महतो, लोकनाथ तांती, गणेश तांती, कोकील महतो, दीपक सिंह, रोहित प्रधान, घनश्याम महतो आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.