चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल बिश्रा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया। जिससे हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप है। इस घटना से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी का अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व में यात्री ट्रेनों का ठहराव हो रहा था, लेकिन कोरोना समाप्त होने के बाद यात्री ट्रेन का ठहराव बिश्रा रेलवे पर नहीं किया गया। जिससे लोग काफी नाराज थे।
इस बात को लेकर लोगों ने कई बार चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक से पत्र लिखकर ट्रेन ठहराव की मांग कर रहे थे। लेकिन बार-बार लोगों की मांग होने के बाद रेलवे द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं देने के कारण सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने बिश्रा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया। जिससे हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। अप और डाउन में दोनों तरफ कई यात्री ट्रेन जहां-तहां खड़ी है।
जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो उठाना पड़ रहा है। बता दें की हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल चक्का जाम होने के कारण हर घंटे रेलवे को करोड़ रुपया का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पूरी तरह ठप है। लोगों का कहना है कि उन्हें कोई अतिरिक्त ट्रेन की आवश्यकता नहीं है पूर्व में जो ट्रेन की ठराव हो रही थी उसी ट्रेन को रेलवे द्वारा ठहराव किया जाए।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment