कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुस्को ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, आदिवासी गौड समाज के अध्यक्ष दिनेश गौड और मलेरिया डिपार्टमेंट से अनु सिंह मौजूद थी। शोभा सहाय ट्रस्ट के महासचिव खुशबू सहाय ने बताया कि यह ट्रस्ट ऐसे कार्यक्रमों को आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मृदुला पाल, रितेश पाल, बिकेश, सुनील, नितेश, किशोरी समस्त शोभा सहाय सदस्य गण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment