जमशेदपुर। दक्षिण भारत महिला समाज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र के अवसर पर गुड़िया पूजा का आयोजन किया गया। समाज की प्रमुख श्रीमती ललिता चंद्रशेखर ने दीप प्रज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया। इस वर्ष इस आयोजन को वृहद रूप दिया गया है। डीबीएमएस के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी यूनिट के छात्र-छात्राओं द्वारा चंद्रयान-3, कोरोना बैरियर, वंदे भारत ट्रेन, नई संसद भवन एवं आदि शंकराचार्य को दर्शाया गया है जो भारत के विकास को दिखा रहा है।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्रीमती प्रिया धर्मराजन ने बताया कि सभी देवी देवताओं की मूर्ति गुड़िया रूप में सजाई जाती है। दक्षिण भारत के लोगों द्वारा गुड़िया पूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है ।9 दिन सुहागन महिलाओं को बुलाकर उनके हाथों में प्रसाद, नारियल, कुमकुम , पान ,हल्दी एवं सुपारी आदि भेंट दी जाती है। इस अवसर पर समाज की सचिव श्रीमती प्रिया नागराजन श्रीमती शिवगामी श्रीमती चित्रा एवं समाज की काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

No comments:
Post a Comment