गुवा। सारंडा जंगल के सुदूरवर्ती काशिया-पेचा गांव में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 8-10 की संख्या में आये हाथियों ने खेत में लगे फसलों को सफा-चट कर दिया। इस बाबत में ग्रामीण मंगता सुरीन व अन्य ने बताया कि बीती रात 12 बजे करीब 8 की संख्या में हाथी गांव में आये। ग्रामीणों ने मसाल जलाकर व पटाखा फोड़कर हाथियों को भगाया। गांव से भागकर वे खेतों में चले गये और सभी फसलों को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने का ऐलान किया है।

No comments:
Post a Comment