घाटशिला। घाटशिला के गोपालपुर चौक के समीप महीनों से खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत समाजसेवी रिंकू सिंह ने मंगलवार को कराया. स्ट्रीट लाइट की दुर्दशा देखकर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी रिंकू सिंह से मरम्मत कराने का आग्रह किया था। स्थानीय लोगों ने रिंकू सिंह को बताया था कि शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है।
स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि दशहरा पर्व भी काफी सामने है। ग्रामीणों की आग्रह के बाद रिंकू सिंह ने इस समस्या को काफी गंभीरता से लिया और खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मती करवाई। लाइट की मरम्मत के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और समाजसेवी रिंकू सिंह के प्रति काफी आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment