खेल भावना से खेलना चाहिए उनका जीत निश्चित: विधायक सुखराम उरांव
चक्रधरपुर। आदिवासी सरना क्लब सरजमडीह में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई मुख्य रूप से उपस्थित थे। फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीजे बुरु हो पोकुवाबेडा बनाम बाईसाई फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके।
इसके बाद रेफरी के निर्णय पर दोनों टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट दिया गया। जिसमें 3-2 गोल से बाईसाई फुटबॉल क्लब विजेता व डीजे बुरु हो पोकुवाबेडा की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को 80 हजार, उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया, जबकि तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 30 हजार एवं चौथा से लेकर छठवें स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 10-10 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए उनका जीत निश्चित।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में खेल कर अपना क्षेत्र का नाम रोशन किया। झारखंड सरकार ऐसे खिलाड़ियों को चिन्हित कर उनका भविष्य सवार रही है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए बीच-बीच में प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर रही है। मोके पर समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी काफी महत्व है। आज के युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना रहे हैं। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने शरीर के ऊपर ध्यान देते हुए केवल खेल पर ही फोकस करना चाहिए।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमुख सह मुखिया जंगल सिंह गागराई, अध्यक्ष कोलाई सुंडी, सचिन सोहन गागराई, कोषाध्यक्ष विजय सिंह बोदरा, गुमान गागराई, मनाई गोप, हरीश गोप, रूपेश प्रधान, हरिचरण गागराई आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment