धनबाद। ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में लगातार जमीन धंसने से आम लोगों की मौत हो रही है। मौत का सिलसिला कोइलरी इलाके में थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में रविवार की देर रात कोयले के अवैध खनन के दौरान जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई। चाल धंसने से उसके मलबे में दबकर 12 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है।
फिलहाल राहत बचाव का कार्य चल रहा है जिसमें दो लोगों के शव को मलवे से बाहर निकल गया। जिनकी पहचान यमुना राजवंशी 37 और तापस दास 20 के रूप में हुआ है। वहीं अन्य लोगों के भी मलबे के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि पिछले माह भी अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हुई थी।
No comments:
Post a Comment