घाटशिला। घाटशिला के साढ़पूरा में राजा चटर्जी अधिकारी के घर में डोली नामक कुत्ते की वजह से चोरी करने में चोर असफल रहे। घटना बीते सोमवार की है. राजा चटर्जी अधिकारी अपने परिवार के लोगों के साथ दुर्गा पूजा घूमने जमशेदपुर गए थे। घर में सिर्फ उनकी 70 वर्षीय भाभी निरुपमा चटर्जी अकेली थी। रात्रि लगभग 11-12 बजे के बीच कुछ लोगों के प्रवेश पर डोली नमक कुत्ते ने भौंकना शुरू किया। कुत्ते के शोर से उनकी भाभी की नींद खुली और उनको आभास हुआ कि कुछ लोग घर के बाहर चारदीवारी के भीतर प्रवेश कर चुके हैं।
आनन फानन में उन्होंने अपने देवरा राजा अधिकारी एवं आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग घर के समीप पहुंचे, लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो गए। घर के स्वामी राजा चटर्जी अधिकारी ने इसकी जानकारी घाटशिला पुलिस को दी। बहरहाल घाटशिला पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
No comments:
Post a Comment