चक्रधरपुर। प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष केंन्दु पत्ता सलाहकार समिति सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल की अध्यक्षता में वर्ष 2024 मौसम के लिए केंदु पत्ती के संग्रहण मूल्य प्रति मानक के निर्धारण हेतु राज्य सरकार को परामर्श देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें, लघु वन पदार्थ परियोजना धालभूम प्रमंडल निरंजन कुमार, केंदु पती व्यापारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सम्यक के विचारोपरान्त समिति द्वारा वर्ष 2024 मौसम में संग्रहीत होने वाले केंदु पट्टी का संग्रहण मूल्य प्रति मानक बोरा सरकारी भूमि, रैयती भूमि हेतु ₹1700 प्रति मानक बोरा तय किया गया है।
बैठक में केंन्दु पत्ता सलाहकार समिति के द्वारा परामर्श दिया गया कि लेबर का शत प्रतिशत बैंक खाता खोलते हुए उनका भुगतान बैंक के माध्यम से या यूपीआई पेमेंट के माध्यम से किया जाए। समिति द्वारा सर्वसम्मति से परामर्श दिया गया कि वन उत्पादकता संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फारेस्ट प्रोडक्टिविटी रांची और और बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची से से नए तरीके से सर्वे कराकर केंदु पती उत्पादक क्षेत्र में वृद्धि करने हेतु मंतव्य प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही साथ प्रमंडल अंतर्गत सभी केंदु पत्ती लॉटों मैं बेहतर तरीके से केंदु पत्ती संवर्धन कार्य कराकर संग्रहण मात्रा में वृद्धि कराया जा सकता है।
समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा समिति के बैंक खाते में उपलब्ध विकास मत की राशि का उपयोग केंदु पत्ती संवर्धन कार्य के अतिरिक्त अन्य विकास कार्यों में भी उपयोग लाने का सुझाव दिया गया समिति का परामर्श है, कि केंदु पट्टी संग्रह समिति के पास उपलब्ध विकास मद की राशि से केंदु प्रति संवर्धन कार्य के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र की महिला संगठन को चिन्हित कर कुटिल उद्योग यथा लाह उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन आदि कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा सकता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को सृजन किया जा सके। इस कार्य हेतु जेएसएलपीएस द्वारा प्रशिक्षण प्रदान की जाए एवं सामग्री अथवा उपकरण क्रय हेतु राशि विकास मद में से उपलब्ध कराया जाए।
No comments:
Post a Comment