Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ऑनलाइन इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आरंभ 4.0 का आज हुआ समापन समारोह, The closing ceremony of the online inter-college competition Aarambh 4.0 took place today,


पोटका। रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दो दिवसीय ऑनलाइन इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आरंभ 4.0 के आज समापन सत्र के उद्घाटनकर्ता अतिथि थीं  डॉक्टर अनु सिन्हा जो सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना हैं। इनका परिचय प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कराया। आज  बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और दीप डेकोरेशन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उद्घाटनकर्ता अतिथि डॉक्टर अनु सिन्हा ने कहा कि अपने राष्ट्र की संस्कृति और कला को जानना और सीखना बहुत ही आवश्यक है और कार्यक्रम आरंभ 4.0 इस दिशा में एक सराहनीय प्रयास है । 

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता की जज थीं  सुमन प्रसाद जी ( सुप्रसिद्ध चित्रकार ) । इनका परिचय दिया असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई मैम ने और धन्यवाद ज्ञापन किया असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार ने। दीप सज्जा  प्रतियोगिता के निर्णायक थी श्रीमती सरिता सिंह ( साहित्यकार ), जिनका परिचय दिया असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल मैम ने और धन्यवाद ज्ञापन किया व्याख्याता अमृता सुरेन मैम ने।

आज के कार्यक्रम के संचालन में छात्रा : कंचन बिरूआ , सिमरन कुमारी, दीपिका पाड़िया और जनार्दन महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज के कार्यक्रम में भी डीबीएमएस, मधुसूदन महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज और रंभा कॉलेज  ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस बार आरंभ 4.0 की कोऑर्डिनेटर रहीं व्याख्याता रश्मि लुगून, बबीता कुमारी  और असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के सफल संचालन में कॉलेज के सभी व्याख्यातागण और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा।

आरंभ 4.0 में तकनीकी सहयोगी रहे व्याख्याता सूरज कुमार, मुकेश मिश्रा और सौरव राय । रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राम बचन और सचिव गौरव बचन ने इस दो दिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template