मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पिछले चार दिनों में धमकी भरा तीसरा ई-मेल मिला है। इसमें उनसे 400 करोड़ रुपए देने की मांग की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से आज मंगलवार को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह ई-मेल सोमवार को भेजा। इसमें किसी नुकसान से बचने के लिए 400 करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले चार दिनों में इस तरह के तीन ई-मेल कंपनी को मिल चुके हैं।

No comments:
Post a Comment