नवीन यादव मूल रूप से चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बांसबूटा गांव का रहने वाला है। गौरतलब है कि झारखंड सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति को सुलभ बनाने के लिए खुला जेल – सह – पुनर्वास कैम्प नियमावली में संशोधन किया गया है। जिससे प्रभावित होकर नवीन यादव ने सरेंडर किया है. अब उसे हजारीबाग जिला स्थित खुला जेल भेज दिया जायेगा। नवीन यादव अपने चचेरे भाई से हुए जमीनी विवाद को लेकर साल 2000 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था।
तब से वह संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने लगा। शुरुआत में लोकल होने के कारण माओवादी संगठन के द्वारा नवीन यादव को ग्रामीणों को संगठन में जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी, ताकि ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके। नवीन की कार्यशैली को देखते हुए उस समय के कमांडर अनुराग यादव के नेतृत्व में साल 2003 में हुई बैठक में नवीन यादव को एलओएस बनाया गया था।
No comments:
Post a Comment