जमशेदपुर । लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 501 छठ व्रती धारियों को सूप,नारियल,निंबू,धुप, अगरबत्ती आदि सामग्री का वितरण जंबो अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह के नेतृत्व में कमेटी के लोगों द्वारा शुक्रवार को निः शुल्क वितरित किया गया । इस मौके पर सूप , फल आदि वितरण कार्यक्रम में बंटी सिंह के साथ जंबो अखाड़ा कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्य गण अहम भूमिका निभाई । वहीं बंटी सिंह ने कहा कि जंबो अखाड़ा कई सामाजिक एवम धार्मिक गति विधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है ।
No comments:
Post a Comment