चक्रधरपुर। पूर्व सांसद रुद्र प्रताप षाड़गी की द्वितीय पुत्रवधू तुहिना सारंगी(पति पप्पू सारंगी)पुरानी बस्ती निवासी का 54 वां जयंती मंगलवार को पवन चौक में मनाया गया। इस दौरान स्वर्गीय तुहिना षाड़गी की तस्वीर पर उनके पति पप्पू षाड़गी के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर नम आंखों ने नमन किया।
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन शंकर पांडेय,राजेश गुप्ता, पप्पू लाला, अशोक दास, परेद्रर चौहान, भरत सिंह, बुलटन रवानी, मोहन यादव, बिनोद प्रधान, रौशन जायसवाल उर्फ गोनू जायसवाल, दीपक प्रधान, संजीत राम, राकेश शुक्ल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment