Upgrade Jharkhand News. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट (RCJW) द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच (एनीमिया स्क्रीनिंग) शिविर का सफल आयोजन डोराबजी ऑटो प्रा. लि., आदित्यपुर में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य औद्योगिक कर्मचारियों में एनीमिया की शीघ्र पहचान और इसके प्रति जागरूकता फैलाना था।
शिविर की मुख्य विशेषताएँ: कुल जांच किए गए कर्मचारी: 140, एनीमिक (रक्ताल्पता से पीड़ित) पाए गए: 102
प्रयोग में लाई गई चिकित्सीय सामग्री: लैंसेट्स (सूई) का उपयोग: 140, हीमोग्लोबिन जांच स्ट्रिप्स का उपयोग: 150, एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरित: 140, फेरी-ज़ आयरन सप्लीमेंट स्ट्रिप्स वितरित: 306.एनीमिक मामलों की अधिक संख्या यह दर्शाती है कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर कितने आवश्यक हैं। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार की पहल लगातार करता रहेगा।
क्लब द्वारा डोराबजी ऑटो प्रा. लि. को उनके सहयोग और सहभागिता के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही उन सभी चिकित्सकीय स्वयंसेवकों का भी आभार जिनके प्रयासों से यह शिविर सफल हुआ। “सेवा ही हमारा संकल्प है — और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति।”
No comments:
Post a Comment