Upgrade Jharkhand News. सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना में बीते सात वर्षों से पदस्थापित जमादार मोहम्मद मेकुलस्सर रहमान पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने पत्रकारिता कर रहे एक स्थानीय पत्रकार के साथ बदसलूकी की, उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे लगभग डेढ़ घंटे तक थाना में हिरासत में रखा। यह घटना तब हुई जब स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सागर गोप ने थाना परिसर की एक सामान्य तस्वीर खींची। इसी दौरान जमादार मोहम्मद मेकुलस्सर रहमान ने फोटो खींचने पर आपत्ति जताई और पत्रकार का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
मामला बढ़ता देख जब झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ने खुद इस विषय में हस्तक्षेप करते हुए थाना प्रभारी से फोन पर बात की तब जाकर पत्रकार को छोड़ा गया और मोबाइल फोन लौटाया गया। हालांकि मोबाइल लौटाने से पहले जमादार द्वारा उसमें मौजूद सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए गए। पत्रकार ने बताया कि डाटा डिलीट इस प्रकार किया गया कि अब वह रिकवर भी नहीं हो पा रहा है। स्थानीय पत्रकार के साथ विभिन्न पत्रकार संगठन एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा करते हुए जमादार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी सवाल उठाया जा रहा है कि सात वर्षों से एक ही थाना में पदस्थापित जमादार को आखिर किसके संरक्षण में इतनी छूट मिली हुई है।
No comments:
Post a Comment