Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पशु तस्करों पर पुलिस की दबिश, 64 पशु बरामद, भाग निकले तस्कर, बंगाल के तस्कर हैं सक्रीय , Police raid on animal smugglers, 64 animals recovered, smugglers escaped, smugglers from Bengal are active


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस का चल रहे अभियान में चक्रधरपुर पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीती रात गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर 64 गौ वंशीय पशुओं को जब्त किया है। हालाँकि इस धर पकड़ में पशु तस्कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. दरअसल चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की रात के अँधेरे में चक्रधरपुर के टिकर चांपी, भालियाकुदर, शमसान घाट के रास्ते पशुओं के तस्करी की योजना है। पुलिस ने इस सूचना पर एक टीम का गठन किया।

शनिवार देर रात दो बजे चक्रधरपुर के शमशान घाट होते पशुओं को पशु तस्कर द्वारा पार किया जा रहा था। इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने धावा बोल दिया। पुलिस की अचानक कार्रवाई देख पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस ने छापामारी कर 64 गौवंशीय पशुओं की बरामदगी की है। पशुओं को पुलिस ने चक्रधरपुर थाना में सुरक्षित रखा है। पुलिस बरामद किये गए सभी पशुओं को गरीब असहाय लोगों को जीविकापार्जन के लिए सुपर्द करेगी, ताकि पशुओं की भी देखभाल हो सके और गरीब को रोजगार मिल सके।

बंगाल का तस्कर कर रहे हैं पशु तस्करी

बंगाल के पशु तस्कर स्थानीय लोगों की मदद से सक्रिय हैं। पशु तस्कर भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों को चंद पैसों का लालच देकर इस गोरख धंधे में शामिल करते हैं। निर्दोष ग्रामीणों के द्वारा पशुओं को झारखण्ड से दुसरे राज्य तक पार किया जाता है। इस पुरे कार्य में बंगाल के पशु तस्कर स्कोर्पियो में बैठकर तस्करी पर निगरानी रखते हैं. लेकिन जब पुलिस की रेड पड़ती है तो स्कोर्पियो तेज कर मौके से भाग निकलते हैं.लोगों का कहना है की चक्रधरपुर में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाल जाए और रोज रात के गतिविधियों की जांच की जाये तो इस मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है। 

जिसमें कई सफेदपोश लोग सामने आयेंगे जो बंगाल के तस्करों को पशु तस्करी में मदद करते हुए पकडे जायेंगे। बहरहाल चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा है की पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पशु तस्करों की ख़ुफ़िया जानकारी निकाली जा रही है। बहुत जल्द उनके ठिकानों पर भी पुलिस की दबिश होगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template