ग्रामीणों के बीच 100 फलदार वृक्षों के पौधे वितरण किए गए, अबुआ आवास अंतर्गत 840, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 159 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर औषधि वितरण किया गया, आपूर्ति विभाग अंतर्गत 21 राशन कार्ड वितरण नए राशन कार्ड 5, राशन कार्ड में सुधार 20, धोती साड़ी वितरण 6, शिक्षा विभाग अंतर्गत 10, राजस्व से जुड़े मामलों में 32, जन्म प्रमाण पत्र हेतु 5, आय प्रमाण पत्र हेतु 8, जाति प्रमाण पत्र हेतु 2, आवासीय प्रमाण पत्र हेतु 3, कृषि विभाग अंतर्गत 5, जेएसएलपीएस अंतर्गत 11 सदस्यों को परिचय पत्र वितरण किया गया।
फूलों झानो आशीर्वाद योजना में 1 बैंक लिकेज हेतु 7, सीआईएफ अंतर्गत 5 लाख का चेक वितरण, सहकारी विभाग पंजीयन हेतु 30 सदस्यों को प्रमाण पत्र, विद्युत विभाग द्वारा 6, सहकारिता विभाग द्वारा 12, कृषि विभाग अंतर्गत 5, बाल विकास परियोजना विभाग अंतर्गत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में 12 एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 16, राजस्व विभाग अंतर्गत 16, श्रम विभाग अंतर्गत 24 प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराया गया।
मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना हेतु 20, 17 नए जॉब कार्ड एवं 13 जॉब कार्ड रिनुअल, सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत वृद्धा पेंशन हेतु 9 एवं विधवा सम्मान पेंशन योजना हेतु 2 , पशुपालन विभाग अंतर्गत 4,आधार सुधार हेतु 25 एवं नए आधार पंजीकरण हेतु 7 आवेदन प्राप्त किए गए एवं स्थानीय बैंकों द्वारा बैंक खाता खोले गए।शिविर में जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो, वरीय पदाधिकारी राजीव रंजन अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, समाज सेवी मानिक महतो,अंचल अधिकारी सुदीप राज, पंचायत के मुखिया माधुरी सिंह, पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि गण एवं प्रखंड के सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment