जमशेदपुर । आजसू पार्टी की ओर से परसुडीह स्थित हलदुबनी मैदान में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान झामुमो, कांग्रेस और भाजपा के कई नेता अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आजसू पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण किया। इसमे मुख्य रूप से झामुमो के शंकर प्रजापति और भाजपा नेत्री बबिता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता लिया।
वहीं कांग्रेस पार्टी के दीपक प्रजापति और धीरज शर्मा के नेतृत्व में भी कई कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सभी को आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने पार्टी की नीति व सिद्धांत की शपथ दिलाते हुए पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य में जमीन माफिया, शराब माफिया, शिक्षा माफिया, स्वास्थ्य माफिया के साथ-साथ रोजगार माफिया हावी है और जनता के साथ धोखा देने वाले लोग जनमत का अपमान करते हैं।
कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और आंदोलन को और राज्य को नई दिशा देने के लिए आजसू का निर्माण हुआ है जो निरंतर जारी रहे, कार्यकर्ता इसका ख्याल रखें। क्योंकि आसन्न विधानसभा चुनाव में आपके सभी के जुड़ने से ताकत मिलेगी और आपके ताकत से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जब पार्टी को मजबूती मिलेगी तो आपके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और उसकी जिम्मेदारी आपको आज से ही अपने कंधो पर लेनी होगी।
इस मौके पर पार्टी नेता प्रो0 रविशंकर मौर्या ने कहा कि राज्य को लूटने और बेचने वाले आज राज्य की वर्तमान हालात पर चर्चा करते हैं। खासकर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी जो स्वयं को चप्पल वाला विधायक बताते हैं। कहा कि राज्य के गरीब विधायक बताने वाले ये भी बताएं कि आप कैसे शहर के सबसे रहीस इलाके में रहते है और कौन के समझौता के तहत टाटा स्टील के दो क्वार्टर को अपने नाम आवंटित कराया है। कहा कि एक तरफ जहां सड़क चौड़ी करना चाहिए वही सड़क अतिक्रमण कर पार्क निर्माण करने की क्या जरूरत आ पड़ी? इस बात का जबाव पूछ रहे है परसुडीह के निवासी। इस मौके पर
No comments:
Post a Comment