चक्रधरपुर। राउरकेला - टाटानगर के बीच शुरू हुई मेमू पैसेंजर ट्रेन का चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में भी भव्य स्वागत किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में भाजपा नेताओं ने ट्रेन का स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी, भाजपा प्रदेश सदस्य मालती गिलवा सहित अन्य मौजूद थे। ट्रेन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर जब प्रवेश किया तो भाजपाइयों ने ट्रेन चालकों को को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान स्टेशन परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि राउरकेला से टाटानगर मेमू पैसेंजर ट्रेन का आज से परिचालन शुरू हुआ है और इस ट्रेन के परिचालन से स्थानीय रेल यात्रियों की बड़ी मांग पूरी हुई है। इस ट्रेन के चलने से गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस ट्रेन के जरिए लोगों के रोजगार की सबसे बड़ी समस्या दूर होगी. छोटे छोटे स्टेशनों से ट्रेनों में लोगों को सफर करने में आसान होगा।
इस ट्रेन के चलने से रेलकर्मी भी काफी खुश हैं। ज्यादातर रेल कर्मियों को दूसरे स्टेशनों में ड्यूटी के लिए जाने को लेकर समय पर ट्रेन नहीं मिल पाती थी, लेकिन यह ट्रेन रेल कर्मियों के लिए अब वरदान साबित हो रही है। ड्यूटी पर जाने के लिए यह ट्रेन समय अनुकूल होगा। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मिठाई बाटकर खुशी जाहिर किया।
मनोहरपुर में किया गया स्वागत : मनोहरपुर रेलवे स्टेशन में मनोहरपुर वासियों के साथ-साथ भाजपायों ने झंडा बैनर लेकर ट्रेन का स्वागत किया। मौके पर मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरु चरण नायक, पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्य सुशांत नायक, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो सहित कई लोग मनोहरपुर स्टेशन में मौजूद रहे और राउरकेला टाटानगर मेमू पैसेंजर ट्रेन का स्वागत किया।
इस दौरान मनोहरपुर स्टेशन में जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए और लोगों में एक उत्सव का माहौल बना रहा। यही नहीं यात्रियों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। इस खुशी को देखा आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि यह राउरकेला से टाटानगर तक चलने वाली यह ट्रेन स्थानीय लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है और कितनी बड़ी मांग यहां रहने वाले यात्रियों की पूरी हुई है।
यह ट्रेन राउरकेला से टाटानगर तक रहने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी ख़ुशी लेकर आई है। यह ट्रेन अब लोगों को रोजगार, उनकी शिक्षा, उनके स्वास्थ्य चिकित्सा जांच सहित कई महत्वपूर्ण आवागमन की समस्याओं को दूर करेगा. यह ट्रेन गरीब और मजदूर और रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लोगों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। कोरोना काल से पहले जिस समय पर टाटा एल्लेपी ट्रेन का परिचालन होता था। उसी समय सारणी को ध्यान में रखकर इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों में ख़ुशी है, क्योंकि इस समय कोई ट्रेन कोरोना काल के बाद नहीं दी जा रही थी जिससे लोग सफ़र कर सकें।
खास बात यह भी है की यह ट्रेन मेमू पैसेंजर ट्रेन होने के कारण राउरकेला से लेकर टाटानगर तक सभी स्टेशनों में रुकेगी. जिससे छोटे छोटे स्टेशन में ट्रेन की राह देख रहे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वर्षों से लोग इस ट्रेन की मांग कर रहे थे। कई जनप्रतिनिधि सैकड़ों बार इस ट्रेन को लेकर रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके थे। कई बार रेल रोको जैसे आन्दोलन भी हुए थे, लेकिन रेलवे के द्वारा ट्रेन परिचालन को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी, लेकिन जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र बादामपहाड़ स्टेशन की बात हुई तब जाकर रेलवे ने इस ट्रेन को गंभीरता से लिया और राउरकेला से टाटानगर तक मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी। लोग इसे लम्बे संघर्ष जनता की लड़ाई के बाद हुई जीत का परिणाम बताते हैं की आज उन्हें राउरकेला से टाटानगर तक दो स्टील सिटी को जोड़ने वाली ट्रेन मिली है।
No comments:
Post a Comment