गुवा। किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर छोटानागरा थाना अन्तर्गत ममार गांव के समीप एक कार दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बचे। ग्रामीणों के अनुसार कार में सवार लोग किरीबुरु से मनोहरपुर की तरफ जा रहे थे। तभी वाहन पर से चालक का नियंत्रण हटा एवं कार सड़क से उतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह कार किरीबुरु निवासी संजय झा जो पीसीएस के शिक्षक हैं उनकी बताई जा रही है।
कार में उनकी पत्नी व अन्य लोग सवार होकर किरीबुरु से अपने गांव छठ करने जा रहे थे। तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुछ दिन पूर्व भी इसी कार से संजय झा का बेटा ओडिशा में दुर्घटना का शिकार हुआ था जिसमें वह बाल बाल बच गया था।
No comments:
Post a Comment