Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गुवा में कायस्थ समाज के लोगों ने की चित्रगुप्त भगवान की पूजा तथा भाई दूज पर्व पर भाइयों की लंबी आयु की बहनों ने की कामना, In Guava, people of Kayastha community worshiped Lord Chitragupta and sisters wished for the long life of their brothers on the occasion of Bhai Dooj festival.


गुवा
। गुवा के विभिन्न घरों में बुधवार को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा की धूम रही। बहनों ने अपनी भाइयों की लंबी आयु की कामना के लिए भाई दूज की पूजा की। वहीं कायस्थ समाज के लोगों ने गुवा के योग नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की पूजा की। भाई दूज को लेकर गुवा बाजार,सेवा नगर, स्टेशन कालोनी,विवेक नगर, कल्याण नगर,हिरजीहाटिंग, कैलाश नगर सहित बड़ाजामदा के विभिन्न क्षेत्रों में सामुहिक रूप से बहनों की ओर से पारंपरिक तरीके से भाई दूज की पूजा की गई। 


बहनों ने पारंपरिक गीत व पूजा कर यम भगवान से अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की। पूजा में विशेष रूप से बहनों ने लाठी व डंडों से गाय के गोबर के बने गोधन की कुटाई की। इसमें चना और रेघनी के कांटे को गोधन पर चढ़ाया जाता है। गोधन कुटाई के बाद चढ़ाए गए चना और रेघनी के कांट को अलग कर लिया जाता है। उसके बाद बहने रेघनी का काटा अपने जीभ में चुभोती हैं। साथ ही भाई को चना (बजरी) और लड्डू खिलाती हैं। तथा कायस्थ समाज ने देवी देवताओं के लेखपाल चित्रगुप्त महाराज की पूजा की गई। 

इस अवसर पर कायस्थ समाज ने पारंपरिक रीति रिवाज से कलम दवात की पूजा की। समाज के लोगों ने घरों व मंदिरों में अपने आराध्य की पूजा कर मंगल कामना की। वहीं बड़ाजामदा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा की गई। इस दौरान बही खाता, पुस्तक समेत फल फूल और सभी पूजन सामग्री के साथ उनकी आरती उतारी गई। इस चित्रगुप्त पूजा के मौके पर गुवा सेल के महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक श्रीमंत पंडा, दीपक प्रकाश, भूषण लाल, प्रमोद वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिन्हा, इंद्राणी वर्मा, डॉक्टर सीके मंडल, राकेश नंदकोलियर सहित कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template