मंझारी। मंझारी प्रखंड के ईपिलसिंगी पंचायत के टांगराई एफसी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रुप में मझगांव विधायक निरल पुरती शामिल हुए। फाइनल में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस सही प्लेटफार्म मिलने पर राज्य व देश का प्रतिनिधि युवा खिलाड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ी पहले अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के बावजूद अपने गांव व प्रखंड तक ही सीमित रहते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीण प्रतिभा को मौका देने के लिए पंचायत स्तर से फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बालीबाल आदि खेलों का प्रतियोगिता आयोजित करा रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके. यही नहीं आदिवासी जनजाति जिस खेल को अपने घर, गांव में खेलते हैं। इसमें गुलेल, सेकोर, मटका दौड़ आदि खेलों में सभी को मौका प्रदान कर रहे हैं। खिलाड़ी भी अपने खेल पर ध्यान देकर आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्रदर्शन करें।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, झामुमो मंझारी युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय सिंह बारी, ईपिलसिंगी पंचायत समिति सदस्य अनिल चाम्पिया, झामुमो सदस्य अजय दास, कैरा चाम्पिया, सिराम तामसोय, चुम्बरू हेस्सा, जान्डोय दोराईबुरू, क्लब अध्यक्ष महावीर दोराईबुरू, सचिव पूर्णो दोराईबुरू, कोषाध्यक्ष गुरा दोराईबुरू, शिक्षिका लक्ष्मी बिरूवा समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment