चक्रधरपुर। ओड़ीसा निवासी गणेश दास की सुपुत्री सह चक्रधरपुर में विगत सात वर्षो से सामाजिक कार्य में सतत प्रयत्नशील डॉक्टर मानीनी दास को वर्ष 2023 का ग्लोबल टेलेंट आइकान अवार्ड से नवाजा गया। महाराष्ट्र अंतर्गत नांदेड़ के साइंटिफिक आफिसर सह प्रबुद्ध सह होप फाउंडेशन एंड चेरीटेबल ट्रस्ट व होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड के फाउंडर एडवोकेट डॉक्टर अहमद शेख के द्वारा डॉक्टर मानीनी दासश को उक्त अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें आकर्षक मेडल,मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिया गया है।
विगत दिनों अंतर विद्यालय प्रेरक वार्ता के पारितोषिक वितरण समारोह के दरम्यान शिक्षक, अभिभावक और प्रबुद्ध जनों के उपस्थिति में रांची व्यूमेन कॉलेज के प्रोफेसर सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विजय सिंह गागराईं के कर कमलों डॉक्टर से मानीनी दास को उक्त अवार्ड सौंप दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर मानीनी दास ने बताया कि कोई भी अवार्ड प्राप्त करना बड़ी बात तो है। पर लोगों की आशा और भरोसा पर खरा उतर पाना इससे भी बड़ी बात है। परमपिता से यही प्रार्थना है कि उन्हें इतना शक्ति मिले कि जनसाधारण के उन्नयन में वह सदा साथ निभा सके।
No comments:
Post a Comment