अजनबी एफसी बना चैंपियन, तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन
चाईबासा। सदर प्रखंड के मौदी फुटबॉल मैदान में एनएससी मोदी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन रविवार को हुआ। फाइनल सह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अजनबी एफसी बनाम खेलो कम पीयो ज्यादा की टीम के बीच खेला गया।
इसमें अजनबी एफसी ने खेलो कम पीयो ज्यादा की टीम को 1-0 गोल से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।
इसे देखते हुए झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत व प्रखंड स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है। विधायक ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में कभी भी हार-जीत नही होती। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ही हमारे गांव के प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के ग्रामीण मुंडा कबीर बानरा, कांडे देवगम, मरकांडे बानरा, सिदियू बानरा, जतरु कुजूर, सावन तियू समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment