Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इसको मिडिल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न, Isko Middle School's annual function concludes with colorful cultural program


गुवा।  बीएसएल गुवा सेल प्रबंधन द्वारा संचालित इसको मिडिल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार देर शाम को संपन्न हो गया। इस दौरान वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल गुवा सेल के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर व विशिष्ट अतिथि महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर तथा सेल के पदाधिकारीयों एवं इसको मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण सिंहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बैंड बाजे एवं गुलदस्ता देकर किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर किया। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


जिसमें सबसे ज्यादा दर्शकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य नाट्य गणेश भगवान की उत्पत्ति कैसे हुई उसे नाटक द्वारा प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं छात्राओं द्वारा कालबेलिया डांस भी खूब तालियां बटोरी। छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें उपस्थित दर्शकों व सेल के अधिकारी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के अंत में इसको मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण सिंहा ने बच्चों द्वारा गीत प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि गुवा सेल के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर ने पुरस्कृत किया। 

जिसमें सॉन्ग कंपटीशन में प्रथम स्थान प्रगति चातर, द्वितीय अरिका मिस्का केरकेट्टा, तृतीय रोहिणी तांती रही। क्रिएटिव टेस्ट में प्रथम आरुषि सिंकु, द्वितीय लवली सेंसिया तथा तृतीय पदमा केसरी रही। क्विज कंपटीशन में प्रथम शीतल बिरुली, द्वितीय आयुष्मान पूर्ति तथा तृतीय मानसी टूटी रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम संगीता साफी, द्वितीय मौसमी दास तथा तृतीय पूर्वी कुमारी साव रही। अच्छा अटेंडेंस में पूर्वी कुमारी साव तथा अच्छा डिसिप्लिन में सिद्धार्थ दास रहा।


मंच का संचालन ललिता सुरीन ने किया। वही एंकरिंग में छोटे बच्चे वासुदेव मुंडा एवं आरुषि सिंकु का काफी सहारनीय प्रदर्शन रहा। वही धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नूतन सुण्डी ने किया। कार्यक्रम में सीजीएम कमल भास्कर, महा प्रबंधक सीबी कुमार, महा प्रबंधक एनके झा, महा प्रबंधक एसएन पंडा, महा प्रबंधक दीपक प्रकाश, डॉ टीसी आनंद, डॉ बिप्लब दास, सीएमओ डॉ सीके मंडल, एस बनर्जी, आरके बंगा, केंद्रीय सुरक्षा बल के उप कमांडेट राकेश चंदन, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, इसको मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण सिंहा,गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template