गुवा। किरीबुरु की एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला मुख्य आरोपी तपन बैठा को किरीबुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का के नेतृत्व में ओडिशा के रायरंगपुर से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
इस मामले में तीन अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। उल्लेखनीय है कि तपन बैठा किरीबुरु की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। जब दोनों का ब्रेकअप हुआ, उसके बाद तपन अश्लील वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा।
तपन ने उस वीडियो को अपने कुछ दोस्तों के पास भी भेजा एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद युवती ने तपन व उसके कुछ दोस्तों के खिलाफ किरीबुरु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पहले तीन आरोपी को जेल भेजा। अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबर के बाद से तपन फरार हो गया था।
No comments:
Post a Comment