Guwa (Sandeep Gupta) । सेल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मेघाहातुबुरु इकाई ने डॉक्टरों को सम्मानित कर उनके सेवा भाव को नमन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के महासचिव अफताब आलम ने किया, जिनके साथ यूनियन के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. नंदी जेराई और उनके साथ कार्यरत डॉक्टरों को छोटे किंतु दिल से दिए गए उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
अफताब आलम ने डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉक्टरों की सेवा भावना मानवता का सर्वोच्च उदाहरण है। ये दिन उनके समर्पण को सम्मान देने का एक माध्यम है। सम्मानित डॉक्टरों में डॉ. नंदी जेराई (सीएमओ),डॉ. एस. जे. कुलु,डॉ. एम. एस. दास,डॉ. अर्चना बेक,डॉ. बी. के. सिंह तथा डॉ. बसंत रायडू है। इन सभी चिकित्सकों को यूनियन की ओर से सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप उपहार देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे की बधाई दी गई। इस दौरान यूनियन की ओर से दयानंद कुमार, राजेश बनर्जी, कामता प्रसाद, कमल रजक, इंतखाब आलम, चंद्रकला पान, अमरनाथ यादव, राम हेस्सा, गोपी पान, आनंद हेस्सा पूर्ति, सुदर्शन, संजय तिग्गा और महासचिव अफताब आलम विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment