चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत अंतर्गत नवादा गांव के ग्रामीण जोहन सोय की नेतृत्व में चक्रधरपुर के सीओ सह पूर्व बीडीओ गिरजानंद किस्कु एवं सीओ अरुण कुमार सिंह से मुलाकात किया और मांग किया कि नवादा बूथ को नवादा गांव में ही रहने दिया जाय। उन्होंने कहा नवादा गांव कराइकेला से 25 किलोमीटर की दूरी में घने जंगल में बसा है। पहले यहां चुनाव होता था।
इधर कुछ वर्षों से हमारे बूथ का स्थानांतरण लोकसभा एवं विधानसभा में टेबो एवं पंचायत चुनाव में दामुडीह कर दिया गया है। जिससे वोट देने में लोगों को काफी दूरी का सामना करना पड़ता है। अगर जल्द ही सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, यहां के ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। सारी समस्या सुनने के पश्चातसीकेपी के सीओ गिरजानंद किस्कु, सीओ अरुण कुमार सिंह, समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं मुखिया सावित्री मेलगांडी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
गिरजानंद किस्कु ने कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर यथाशीघ्र समस्या का समाधान की जाएगी। उन्होंने कहा अगर सुरक्षा की दृष्टिकोण से अगर स्थल का परिवर्तन नहीं किया जाता है तो वोट देने के लिए ग्रामीणों को वाहन समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास की जाएगी। ग्रामीणों ने डॉ विजय सिंह गागराई से मांग किया कि 15 वर्षों से ज्यादा हो गया है मगर अब तक नवादा गांव में बिजली नहीं पहुंची है। उनका समस्या का की जाय।
डॉ विजय सिंह गागराई ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर तत्काल क्षेत्र का सर्वे कर बिजली गांव तक पहुचाने का मांग किया। उन्होंने कहा नवादा बीहड़ क्षेत्र में है। वहां काफी समस्याएं हैं उन समस्या का समाधान होना काफी जरूरी है। मुखिया सावित्री मलगांडी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की कोई भी समस्या हो लिखित रूप से दे समस्या दूर करने का प्रयास की जाएगी। इस मौके पर रोहित सोय, सिंगराय सोय,पौलुष सोय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment