Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस पर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में विकास मेला लगाया गया, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन , On the birth anniversary of Dharti Aba Bhagwan Birsa Munda and State Foundation Day, development fair was organized in Town Hall, Sidhgora, Minister Banna Gupta inaugurated it.


जमशेदपूर। सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह एवम विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विकास मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत संबोधन उप विकास आयुक्त ने किया। इस अवसर पर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के लाभुकों के बीच मंत्री एवं जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा 11 करोड़ 20 लाख रूपए से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। जेएसएलपीएस से स्वयं सहायता समूहों को फुलो झानो आशीर्वाद योजना, रिवॉल्विंग फंड, क्रेडिट लिंकेज, आपूर्ति विभाग द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती/ लुंगी- साड़ी का वितरण, नगर निकायों द्वारा DAY NULM के तहत महिला समिति को एसएचजी क्रेडिट लिंकेज तथा पीएम स्वनिधि का लाभ, रिवॉल्विंग फंड, पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गव्य विकास विभाग द्वारा दुघारू गाय योजना, साथ ही केसीसी, मुद्रा लोन, मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, पंचायती राज विभाग से पंचायत ज्ञान केन्द्र, डीआरडीए से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास, मनरेगा, आईटीडीए से वन पट्टा का वितरण, सीएमईजीपी, बिरसा आवास योजना का स्वीकृति पत्र, पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप, खेलो झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण, एमएमडीपी किट, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सर्वजन पेंशन की स्वीकृति, समाज कल्याण से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कृषि विभाग से पंपसेट का वितरण कुल 110 से ज्यादा लाभुकों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल में 16 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई। माननीय मंत्री द्वारा स्टॉल का अवलोकन कर ज्यादा से ज्यादा लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर माननीय मंत्री, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। माननीय मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड बन्ना गुप्ता ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा तथा सभी वीर बलिदानियों को नमन करते हुए राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो विकसित झारखंड का सपना देखा था, राज्य सरकार उस दिशा में अग्रसर है। राज्य सरकार झारखंडवासियों के हित में कई कल्याणाकारी योजनाएं संचालित कर रही है तथा बिना किसी भेदभाव के इसका लाभ लोगों को दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सर्वजन पेंशन जैसी योजना से सभी आयु वर्ग, अगड़ा, पिछड़ा को लाभ दिया जा जा रहा। बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले समृद्धि जैसी योजना है वहीं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ा जा रहा। माननीय मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य हमेशा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने के लिए जुझारूशील रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लगातार राज्य वासियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं धरातल पर लाई हैं। फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजनाओं द्वारा राज्य वासियों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

राज्य सरकार खिलाड़ियों के हित में लगातार कार्य कर रही है और हॉकी, तीरंदाज़ी जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में राज्य के खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और विश्व पटल पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। स्वास्थ विभाग के अंतर्गत जिला में मिशन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत अव्वल कार्य किया गया वहीं टीबी उन्मूलन अभियान के तहत भी लक्ष्य अनुरूप कार्य किया जा रहा है। अंत में उन्होने कहा कि झारखंड की इस रत्नगर्भा धरती के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और राज्य को प्रेम, एकता और समरसता के साथ जोड़कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास है। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर नमन करते हुए राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनायें दी। अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन दूरस्थ- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रयत्नशील है। 24 नवंबर से 26 दिसबंर तक 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस योजना के तहत जिले के हर एक पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं व उनकी परेशानियों का निष्पादन किया जाएगा। कार्यक्रम में जितने भी आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए जाएंगे उनका समयबद्ध निष्पादन होगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूरस्थ पंचायत स्तरीय शिविरों में जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहकर योजनाओं का लाभ ग्रामीण तक पहुंचायेंगे। राज्य सरकार की महत्वाकंक्षी योजनाओं से जन जन को लाभान्वित करने हेतु जिला प्रशासन दूरस्थ इलाकों के हर एक योग्य लाभुक को आच्छादित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template