Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

झारखंड स्थापना दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति का अनावरण बोड़ाम हाटतला मैदान में संपन्न, On the occasion of Jharkhand Foundation Day, the unveiling of the statue of Lord Birsa Munda took place at Bodam Hattala ground.


पटमदा। आजसू पार्टी बोड़ाम प्रखंड समिति द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने अनावरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा की क्षेत्र की सभ्यता और संस्कृति बचाने की पहल हेतु और झारखंड के वीर शहीदों के सम्मान के लिए युवाओं के बीच आयोजन आवश्यक है, ताकि स्थानीय लोग अपने माटी की खुशबू अपने खतियानी भाषा की पहचान अपने सभ्यता संस्कृति की रक्षा कर सके।

मंच पर  उपस्थित ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी सह केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बताया की बोड़ाम पटमदा के विकास की बात करने वाले लोग यहां के रोजगार और व्यापार को गांव से उठाकर उसकी कहानी साकची में लिखने लगे हैं। यहाँ के लोगों के बीच जो रोजगार के अवसर मिलने चाहिए । उन्हें बंद करने और पूंजीपतियों को बेचने का काम किया जा रहा है। 

गरीब का अवार्ड लेने वाले जनप्रतिनिधि करोड़ों के मकान और दुकान के मालिक बन बैठे है।  वैसे जनप्रतिनिधि को चुने जो क्षेत्र के विकास और सुखी समृद्धि बनाने में सहयोग करें। जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही वर्तमान सरकार। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा । 23 वर्ष के इस युवा राज्य में राज्य के युवा बेरोजगार है।

आदित्य महतो ने कहा की जिस पार्टी के बैनर में बाप बेटों के आलवे किसी शहीद का तश्वीर नही लगा। वैसे लोग आज शहीद को आदर्श और प्रेरणा स्रोत का नाम देकर सुर्खिया बटोरने का कार्य करते है। कार्यक्रम में रामदुर्लभ मुंडा, स्वपन सिंहदेव, हरेलाल महतो, चंद्रगुप्त सिंह, रामलाल मुंडा, कन्हैया सिंह, आदित्य महतो, गिरिजा प्रसाद सिंह, आदित्य महतो, बनमाली बनर्जी, रवि शंकर मौर्य, श्याम कृष्ण महतो, मृत्युंजय सिंह, शरत सिंह सरदार, रामनाथ सिंह, अप्पू तिवारी, संजय मलाकार, माकड़ महतो, देवजानी दास, मेनका किस्कू,सुभद्रा महतो, संगीता देवी, शैलेंद्र सिन्हा, अशोक मंडल, ललन झा, हेमंत पाठक, सुधीर सिंह, संतोष सिंह, प्रवीन प्रसाद, प्रकाश विश्वकर्मा के साथ साथ अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template