रांची। एक तरफ जहां पीएम के रांची व खूंटी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं दूसरी तरफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना जिले के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ के पास हुई है। जहां अपराधियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़ फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग में एक धार्मिक स्थल मैदान परिसर में शौच करने को लेकर मंगलवार देर शाम विवाद हो गया। शौच करने से मना करने वाले ग्रामीणों पर स्कार्पियों सवार पांच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और स्कार्पियों सवार युवकों पर पथराव करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी।
इस मामले की जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों के द्वारा आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित उरांव उर्फ लौंडर के अलावा दो अन्य शामिल हैं। सुमित हत्या के कई मामले का आरोपी भी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार पीने खाने के दौरान और धार्मिक स्थल मैदान में शौच करने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment