चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों की समस्या विकराल रूप धारण करता जा रहा है। आए दिन जंगली हाथियों को उत्पात कहीं ना कहीं होते रहता है। ऐसे में लोग दहशत के साये में रहने पर विवश हैं। जब भी जंगली हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र में आ धमकते हैं, वन विभाग ग्रामीणों को पटाखा, टॉर्च आदि देकर हाथियों के पहुंचने की सूचना देने के साथ उनसे सुरक्षित रहने की हिदायत देते हैं।
वर्तमान में जगली हाथियों को वापस जंगल क्षेत्र में पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल से हाथी भगाओं दस्ता बुलाया गया है। पुरुलिया जिला के झालदा से दस सदस्यीय एलिफैंड ड्राईव टीम चार दिनों से जंगली हाथियों के झुंड का आबादी वाले क्षेत्र से भगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अबतक उसे सफलता नहीं मिली है। इस टीम को 40 वर्षो का अनुभव है, लेकिन पिछले चार दिनों से टीम जंगली हाथियों को भगाने में असफल रहा है। फिलहाल लोग इस आशा में है कि टीम को सफलता मिलेगी और उनके खेतों में लगी फसल सुरक्षित रहेगा।

No comments:
Post a Comment