चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के भालुपानी पंचायत अंतर्गत सारूगाडा में आजादी के सात दशक बाद पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है। बुधवार को इस सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया मिथुन गागराई व जिला परिषद सदस्य बसंती पुरती ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर किया. सड़क का निर्माण मसीह चौक से दाऊद टोली तक 2000 मीटर पीसीसी सड़क एवं पुलिया का निर्माण होगा।
जिसमें डीएमएफटी फंड से 2 करोड़ 15 लाख 43500 खर्च होंगे। गांव में सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री गागराई ने कहा कि सालों से ग्रामीण द्वारा मांग किया जा रहा था कि गांव में पक्की सड़क का निर्माण हो। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विधायक सुखराम उरांव द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में करीब 250 से अधिक लोग प्रखंड मुख्यालय से कटे रहते थे। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिया के साथ सड़क का भी निर्माण कराया जा रहा है। वहीं जिला परिषद सदस्य बसंती पुरती ने कहा कि काफी दिनों के बाद गांव में पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है। संवेदक गुणवत्ता पूर्वक सड़क का निर्माण करें। सड़क निर्माण में अनियमित की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मिथुन प्रधान, सजल पुरती, मुंडा मार्शल पुरती, मंगरा मुंडा, सामुएल पुरती, गांगी बोदरा, सुशील पुरती, सावधानी पुरती आदि ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment