चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बदंगांव प्रखंड क्षेत्र से आये दिन हाथी के आतंक की खबर आ रही है। पिछले कई दिनों से झुंड से बिछड़ा हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है। इस बार हाथी ने बंदगांव प्रखंड क्षेत्र के कुनकुन गांव में मंगलवार की रात एक व महिला (38 वर्षीय) को पटक कर मार डाला। मौके पर महिला का दर्दनाक मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में दशहत का माहौल हैं। मृत महिला सीसीलीया होलोंग पूर्ति अपने घर के अंदर कमरे में सोई हुई थी, जबकि बेटा भी घर में सोए हुए थे, तभी एक हाथी ने घर के अंदर घुस कर महिला को शुण्ड से खींचकर बाहर ले आया और पटक कर उसकी जान ले ली। हालांकि गनीमत रही कि बच्चे बेटा घर पर सो रहा था।
इस घटना से उसका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के जानकारी मिलते ही बंदगांव पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया। इस संबंध में बदंगांव थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि हाथी का गांव में लगातार आ रहा है। इस संबंध में उन्होंने वन विभाग को भी सूचना दे दिया हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा उन्हें कोई सुविधा नहीं दिया जाने के कारण ग्रामीणों में काफी दहशत हैं। ग्रामीणों ने कहा के वन विभाग द्वारा ना ही फटाका दिया है ना ही कोई चीज दिया जिसे हाथी आने पर उसे भगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment