Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ग्रामीण क्षेत्र में पोटका प्रखंड रक्तदान में आगे है : डॉक्टर अरविंद कुमार लाल, Potka block is ahead in blood donation in rural areas: Dr. Arvind Kumar Lal


रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, माताजी आश्रम में 14 वां रक्तदान शिविर आयोजित

शिविर में कुल 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पोटका। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अक्टूबर को माताजी आश्रम हाता में 14 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्ज़न डॉक्टर अरविंद कुमार लाल, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद सुरज मंडल, मुखिया सुखलाल सरदार, मुखिया देवी भूमिज, मुखिया दुखनी माई सरदार, समाज सेवी जन्मेजय सरदार, समाज सेवी गणेश सरदार आदि उपस्थित थे। डॉक्टर अरविंद लाल ने धूप व दीप प्रजवाजित कर के रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।


सुनील कुमार दे ने अतिथियों और रक्तदाताओं का स्वागत किया। शंकर चंद्र गोप ने रक्तदान का महत्व के बारे में विचार रखे। मेनका सरदार माताजी आश्रम की क्रिया कलापों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डॉक्टर लाल ने कहा,,रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। रक्तदान के बारे में पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीण क्षेत्र में पोटका अग्रणी है। पोटका जो जागरूक हुआ है उसके पीछे सुनील कुमार दे और उनके साथियों का बिशेष योगदान है। रक्तदान शिविर पोटका में जगह-जगह होने पर भी माताजी आश्रम में कुल 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें मोनिका दास महिला दाता भी शामिल हैं।


अंत में दुलाल मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन राजकुमार साहू ने किया। इस अवसर पर आनंद साहू, विश्वामित्र खंडायत, कृष्ण पद मंडल, मोहितोष मंडल, तपन मंडल, तरुण मंडल, अरुण दे, सहदेव मंडल, तरुण दे, तपन दे, अर्जुन मोदी, सनातन महतो, हरगौरी महतो, दिलीप महतो, हेम चंद्र पात्र, सुबोध मंडल, चीकू मोरोल, लोचना मंडल, रीना मंडल, सनत मंडल, सुजाता मोरोल, संजय साहू, मृणाल पाल, प्रशांत पाणिग्राही, दिलीप पांडा, पी,एन,शर्मा, सुधांशु मिश्र, कमल मिश्र, स्वपन दे, मिथुन साहू, विकास दे, संजीव साह, पलटू मंडल, कृष्ण गोप, राजू कुंडू, संजय कुंडू, नारायण चटर्जी, संजय मोदी, शिशिर कर्जी,अमल विश्वास उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template