चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए पहले क्वार्टर फाईनल मैच में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने एस आर रूंगटा ग्रुप को 20 रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट खोकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से धर्मेंद्र यादव ने 43, नीतेश कुमार ने 29, ललित सिंह ने 28 तथा चंदन कुमार ने 23 रन बनाए। एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से अभिषेक कुमार ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अमित कुमार सिंह, सलालुद्दीन युसुफ, अभिषेक कच्छप एवं रियांश ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 189 रनों का पीछा करने उतरी एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम 28.3 ओवर में 168 रन बनाकर आल आउट हो गई। एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी विजय रोहित ने की जिसने नौ चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। विवेक पासवान ने भी 45 रनों की अच्छी पारी खेली पर अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिल पाने के कारण टीम लक्ष्य से 20 रन दूर रह गयी। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु पाल ने 34 रन देकर 2 विकेट, तन्मय ने 15 रन देकर 2, कैफ अब्बास ने 24 रन देकर 2 तथा अमन पासवान ने 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। प्रतीक अग्रवाल को एक सफलता हाथ लगी। छठ पर्व को लेकर अगले तीन दिन तक मैच नहीं हैं। छठ के अवकाश के बाद 22 नबंवर को दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर के शाह स्पोर्ट्स अकादमी से होगा।
No comments:
Post a Comment