Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

खरना का साथ ही 36 घंटा का निर्जला व्रत शुरू, अस्ताचलगामी सूर्य का अर्ध्य कल, Along with Kharna, 36 hours waterless fast begins, tomorrow is the half day of the setting sun.


चक्रधरपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना का प्रसाद खाने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। रविवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। रविवार को अर्घ्य के लिए ठेकुआ का प्रसाद तैयार किया जाएगा। फिर उसे सूप में फल- फूल और पूजन सामग्रियों के साथ सजाया जाएगा। सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न हो जाएगा। छठ पूजा का व्रत में खरना के दिन पूरे दिन व्रत रखा जाता है।


इसमें 36 घंटे के व्रत के दौरान न कुछ खाया जाता है और न ही जल पिया जाता है। शाम को छठव्रती के घरों में गुड़, अरवा चावल व दूध से मिश्रित रसिया बनाए जाते हैं। रसिया को केले के पत्ते में मिट्टी के ढकनी में रखकर मां षष्ठी को भोग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि मां षष्ठी एकांत व शांत रहने पर ही भोग ग्रहण करती हैं।खरना के साथ ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सूर्यभक्ति से सराबोर व्रतियों ने सूर्यास्त के बाद प्रसाद बनाकर खरना किया। खरना के बाद आसपास के लोग भी व्रतियों के घर पहुंचे और मांगकर प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि इस प्रसाद के लिए जान पहचान के लोगों की बीच वितरण किया गया ।


केंद्रीय छठ पूजा समिति ने सजाया दुल्हन की तरह छठ घाट

केंद्रीय छठ पूजा समिति के द्वारा छठ घाट को पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया गया है। पुरानी बस्ती छठ घाट, सीढ़ी घाट, बलिया घाट, मुक्तिनाथ महादेव धाम घाट, दंदासाई आदि नदी के तट पर स्थित घाट को पूरी दुल्हन की तरह सजाया है।

छठ पर्व पर हुई जमकर खरीदारी

शहर के बाजारों में दिनभर रहे खरीदारी की चहल- पहल छठ को लेकर शनिवार के बाजार में पूरे दिन रौनक दिखी। लोग पूजा सामग्री के साथ में अन्य सामग्रियों के भी खरीदारी करते देखे गए। छठ महापर्व को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पूजा सामग्री सहित अन्य सामग्रियों का भी दुकान लगाया गया है।

महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर की खरीदारी

महंगाई के बावजूद लोगों में छठ पर्व के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं दिख रही है। हर जगह महापर्व को लेकर उत्साह परवान है। छठ शुरु होने से बाजार सभी सूप, दउरा, नारियल सहित फलों का बाजार में महंगाई के बावजूद जमकर खरीदारी हुआ। फलो की बिक्री भी लोग अपने अपने स्तर से खरीदारी किया है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.