चांडिल। सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह में सिद्ध कान्हू क्लब द्वारा पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। फुटबाल प्रतियोगिता का पॉयलॉन्ग गांव के वार्ड मेंबर जितेन महतो द्वारा उद्घाटन किया गया। सिद्धू कान्हु प्रखंड क्लब के गठन के बाद प्रथम सप्ताह में ही प्रखंड क्लब के पदाधिकारी द्वारा पूरे जोश के साथ पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता में पंचायत के सिद्धू कान्हु क्लब सपदा,सिद्धू कान्हु क्लब सपरूम एवं सिद्धू कान्हु क्लब तिरुलदी तीन टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे सिद्धू कान्हु क्लब तिरुलडीह टॉस जीतकर विजय हुआ। जानकारी देते हुए सिद्धू कान्हु प्रखंड उपाध्यक्ष सुमन पोद्दार ने बताया प्रखंड क्लब गठन के बाद तिरुलडीह पंचायत में प्रथम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रखंड के सभी पंचायत में प्रतियोगिता आयोजित करके प्रतिभागी विजेता टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए त्यार किया जायेगा। मौके पर वार्ड मेंबर जितेन महतो, दीपक कुमार,दयाल हरी सहित प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment