कुकडु। जन जीवन के ज्वलंत समस्याओं को लेकर S.U.C.I कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी नीमडीह को पार्टी के नीमडीह प्रखंड लोकल कमेटी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें जामडीह से चांडिल N.H.- 32 के साथ-साथ सभी रोड - रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त करने बहु फसली खेती योग्य जमीन पूंजीपतियों के हवाले कर स्थानीय आदिवासी मूलवासियों को विस्थापित न करने सभी आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका तथा स्कूलों में कार्यरत रसोइया का मानदेय 10000/-रूपये प्रति महीना करने सहित धान का खरीद मूल्य 3000/-रूपये करने, सिंचाई, वृद्धा पेंशन 2000/-रूपये करने, मनरेगा में 200 दिन रोज़गार देने, राशन आदि समस्याओं को लेकर मांगपत्र दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से राधानाथ कुमार, रंजित कुमार, धनपति गोप, विवेकानंद कुमार, अनिल महतो, अर्जुन रजक,धीरेंद्रनाथ कुमार,कालीपद कुमार, दिबाकर महतो,राजेश मंडल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment