चक्रधरपुर। विधायक सुखराम उरांव ने बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग पंचायत में दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया किया। दोनों सड़कें जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से निर्माण होगा। पंचायत के धनगांव के बुरूसाई टोला से सोमाय गोप के घर तक 600 मीटर पीसीसी एवं कुलीतोडांग गांव के शंकर जोंकों के घर से सथरत जोंकों चौक तक 950 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। धनगांव में 66 लाख 20 हजार 830 रूपए एवं कुलीतोडांग में 99 लाख 69 हजार 98 रुपए खर्च होंगे।
इससे पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर दोनों सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि पिछले कई दशकों से पंचायत में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ था। पंचायत के सभी सड़कें जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों की मांग पर पंचायत में दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो रहा है। आने वाले दिनों में चक्रधरपुर प्रखंड के तमाम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
इस विकास कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों का भी योगदान आवश्यक है। विधायक श्री उरांव ने कहा कि पंचायत के लिए दोनों सड़कें महत्वपूर्ण है। इसीलिए संवेदक गुणवत्ता पूर्वक सड़क निर्माण कार्य करें, ताकि सड़कों का लाभ सालों तक ग्रामीणों को मिल सके। मौके पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंकों, मुखिया माझीराम जोंकों, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बांकिरा, विजय सिंह सामड, संवेदक राईफल बोदरा, सालुका कोडांगकेल, जितेन टिटिगंल, सिंगराई जोंकों, पोलुस बोदरा, बागुन जामुदा, जवाहर लाल पूर्ति आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment