चक्रधरपुर। उत्तराखंड के टनल में फंसे चेलाबेड़ा गांव निवासी महादेव नायक अन्य सभी मजदूरों के साथ सकुशल बाहर निकल आए है। इससे चक्रधरपुर में उत्साह सा माहौल है। बुधवार की सुबह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई चेलाबेड़ा गांव पहुंचे और महादेव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद दी और कहा कि हर दुख सुख में वह साथ है।
महादेव के पिता ने विजय गागराई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दिनों जब वह आए थे तो दूरभाष पर उत्तराखंड पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर महादेव के भाई बोनो नायक के उत्तरकाशी में रहने-खाने की व्यवस्था करायी थी। अब जब बेटे के सकुशल टनल से निकलने की खबर आयी तो फिर मिलने आए है।
इधर, विजय सिंह गागराई ने महादेव समेत सभी मजदूरों के बाहर निकल आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने मजदूरों के सुरक्षित वापसी करा सभी पीड़ित परिवारों के चेहरे पर खुशी लौटायी है। गागराई ने कहा कि महादेव के चक्रधरपुर लौटने पर योद्धा के रूप में स्वागत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment